आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता,मितानिन,सहायिकाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने अपने निवास स्थान पर जगदलपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम रखकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनको श्रीफल,नारियल,बुके देकर सम्मानित किया

●संवाददाता – डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ बस्तर विधायक ने कहा की प्रदेश एवं क्षेत्र के सभी माता,बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रदेश को समृद्ध और विकासशील बनाने में हमारी बहनों की सहभागिता, अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है मैं नारी शक्ति को नमन करता हूं
मितानिन बहनों की सेवा, निष्ठा व समर्पण प्रशंसनीय है सरकार की ओर से मितानिन बहनों को अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय निश्चित ही इन स्वास्थ्य प्रहरियों के प्रोत्साहन व चिकित्सा व्यवस्था में महत्वपूर्ण होगा मितानिन बहनों द्वारा प्रदत्त सद्भाव का अभिवादन
पूरी हुई हर आस भरोसे का बजट रहा खास बजट में मानदेय में वृद्धि की घोषणा से हर्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका दीदियों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया
जिसमें मौजूद रहे प्रदेश महासचिव श्रीमती रुकमणी कर्मा, दिनेश यदु,बालो बघेल, चंपा ठाकुर, जगमोहन बघेल, सुखदई बघेल, हरीश पारख, श्यामकुमारी, लवीना जांगड़े, वेदवती, जयंती,रुकमणी सज्जन, गंगा यादव, प्रेमबती नाग, वंदना दास, वेदमती,अंकित पारख, रियाज खान मानसिंह क़वासी,राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर, बद्रीनाथ जोशी, ईश्वर पानीग्राही,डमरूधर बघेल, लखेश्वर मंडावी,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण, माता बहनें उपस्थित रहे।