पूर्व माध्यमिक व उच्च प्राथमिक शाला के बालिकाएं हो रहे कराटे में निपुण

●संवाददाता – डमरू कश्यप●
बस्तर■ इन दिनों छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बालिकाओं को पढ़ाई के अलावा महारानी लक्ष्मीबाई बालिका योजना के तहत प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को आत्म निर्भर आत्म सुरक्षा हेतु बच्चों को कराटे प्रशिक्षण जोरों से दिया जा रहा है। इसके लिये शासन के द्वारा प्रत्येक स्कूलों में राशि की व्यवस्था भी की गई है। जिसके माध्यम से सारे स्कूलों के बच्चों को अपना आत्म निर्भर सुरक्षा कैसे किया जाना है इस बारे में कराटे का प्रत्येक शाला में दिया जा रहा है।जो कि बालिका के लिये बहुत ही अच्छा है।बालिका अपने सुरक्षा खुद कर सके इस लिये शासन की बहुत ही सकारात्मक पहल है। वैसा ही बस्तर विकास खंड के आनेवाले पूर्व माध्यमिक व उच्चतर प्राथमिक शाला भरनी में जिला कांकेर से कराटे एशोसिएशन संस्था से ट्रेनर मास्टर आराबती बघेल द्वारा मार्शलर्ट कराटे स्कुलीय बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर द्वारा अलग-अलग प्रत्येक शालाओं में आधे आधे घंटे तक ट्रेनिंग दी जा रही है अभी तक 16 स्कूलों में सिखा रही है इसके एवज में पर स्कूल से 17 सौ रुपए संस्था के द्वारा ट्रेनर मास्टर को दी जा रही है वहीं प्रशिक्षण दिसंबर से सिखाया जा रहा है लगभग 3 माह से प्रशिक्षण चल रहा है। बच्चों को सबसे पहले निडर बनाना कराटे ही नहीं सिखाते साथ ही साथ एक्सरसाइज मोटिवेशन कराटे में स्वयं की रक्षा करना मिडिल पंच अपर पंच लवर पंच किक मारना अपर ब्लॉक साइड एल्बो वेक एल्बो आंख का बार किडनी का बार एवं कैसे अपने दुश्मन से अकेले मुसीबत में सामना कर सकते हैं जैसे बेसिक जानकारी सीख रहे हैं ऐसे प्रशिक्षण से निश्चित ही इन विद्यार्थियों में आत्मबल बढ़ेगा और अपने मुसीबत के समय में अपना व अपने सहपाठियों का बचाव कर सकते हैं।*