अंवरी में रंगों के महाउत्सव को हर वर्ग ने पूरी समरसता के साथ मनाकर दिया भाईचारे का सन्देश

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
कुरुद■ अंवरी सहित अंचल के गांवोे में रंगों का महापर्व होली पूरी सादगी के साथ मनाया गया। प्रेम,भाईचारे और सबको एक सूत्र में जोड़ने वाले इस त्यौहार का उत्साह हर वर्ग में देखते ही बन रहा था। इस बार लोगो ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ इस पर्व की खुशियां बांटी।होली के इस खास मौके पर गांव के लोगों ने अपने निवास या चौक चौराहो में आपस में मुलाकात कर रंग-गुलाल लगाकर पर्व की खुशी में रौनकता का रंग भरा।तो वहीं कुछ लोग अपने मित्रों,रिश्तेदारों से मेल-मुलाकात कर रंगों के इस महाउत्सव में डूबते नजर आएं।
थानेश्वर साहू,युगेश धीवर ने बताया कि होली पर्व के कुछ दिन पूर्व से ही अंवरी सहित अंचल में नंगाड़ों की थाप से फाग गीत गातें हुए लोगो ने पर्व की उमंग में जुटे हुए थे।तदुपरांत होली की पूर्व संध्या पर विभिन्न स्थानों पर विधिवत रूप से होलिका दहन होते ही होली पर्व के उत्साह में लोग मगन होने लगे।गांव के विभिन्न चौंक-चौराहों में लोगो ने नंगाड़े की थाप पर फाग गीत गाते हुए पर्व की मस्ती में डूबे रहे।इसी तरह महिलाओं ने भी पारंपरिक रूप से अपने घरों व आसपड़ोस में रंग-गुलाल लगाकर सभी को त्यौहार की बधाई देते हुए उन्होंने जींवन में भी प्रेमव्यहार के रंग को बरकरार रखने की बात कही।