ग्रामीण सरकारी व्यवस्था की नीव है आंगनबाड़ी,मितानिन,रसोईया,स्वीपर – राजू साहू

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
धमतरी■ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के पांचवे बजट में वर्षो से संघर्षरत ग्रामीण स्कूल (रसोइया),आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया इस अवसर पर ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने भूपेश बघेल सरकार के इस भरोसे के बजट की सराहना करते हुऐ कहा की निश्चित रूप से यह बजट गांव,किसान, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य की अधोसंरचना को मजबूत करने बाला बजट है जिसमे वर्षो से सेवा दे रहे आंगनबाड़ी,मितानीन,रसोइया,स्वीपर,आंगनबाड़ी सहायिका को सबल मिला है और आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान किया है ये वही वर्ग हैजो शासन, प्रशासन के कार्यों को ग्रामीण स्तर पर कुशलता पूर्वक संचालित करते हैं और आज उनका वर्षो के संघर्ष का सुखद परिणाम उनके मानदेय में वृद्धि के रूप में मिला जिससे चहुओर खुशी का माहौल है, होली त्यौहार में आई यह खुशी इनके जीवन में को रंगो से भर दी, जनपद प्रतिनिधि महेंद्र साहू ने सभी को बधाई देते हुए कहा की भूपेश बघेल जी की सरकार गांव, गरीब, किसान की सरकार है और इसका प्रमाण है की इनके बजट में पूरा छत्तीसगढ़ लाभान्वित हुआ है बस्तर से लेकर सरगुजा इस बजट में कोई अछूता नहीं रहा इस अवसर पर किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहु, ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपध्यक्ष, गैंदलाल साहू, रघुनंदन साहू उपसरपंच, शिवप्रसाद साहू, प्रेम यादव, तोरण साहू, सुखचैन साहू पंच कुलेश्वर साहू, नंदलाल साहू पूर्व पंच, एवम मितानिन,आंगनबाड़ी,रसोइया, स्वीपर साथी उपस्थित हुए और भूपेश बघेल सरकार को आभार व्यक्त करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया