खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

लगातार मांग के बावजूद राज्य सरकार ने धमतरी को मेडिकल कॉलेज एवं महत्वपूर्ण योजनाओं से रखा वंचित – रंजना साहू

शराबबंदी,बकाया बोनस,200 फूड पार्क,नियमितीकरण,पत्रकार सुरक्षा कानून जैसे कई वादे कब पूरे होंगे

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●

धमतरी■ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का पांचवा बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जहाँ उन्होंने विभिन्न योजनाओं,भत्तों सहित कई घोषणाएं की हैं जिसे चुनावी बजट और झूठे वादों का बजट बताते हुए धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा यह सरकार झूठ की बुनियाद पर चल रही है पहले की वादे तो पूरे किए नहीं इन्होंने अब चुनावी वर्ष में फिर झूठे सपने दिखाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं,हमारी बार बार मांग के बावजूद धमतरी को मेडिकल कॉलेज से वंचित रखा गया,यह सरकार शराबबंदी के वादे करके सत्ता में आई है वहीं इन्होंने रिकॉर्ड शराब बेचने के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं,किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस इन्होंने अब तक नहीं दिया,दो सौ फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने की बात इस सरकार ने किया था वो कहाँ हैं? पत्रकारों पर लगातार हमले हुए हैं कानून व्यवस्था पर प्रश्न है,जिसपर कांग्रेस ने पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात कही थी,चुनाव से पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा इन्होंने किया था जो आज (51 महीने) तक किसी भी बेरोजगार युवा को नहीं ढिया अब चुनाव सामने आ है तो जनता को गुमराह कर रहे हैं इस सरकार में नैतिकता है तो 51 महीने का बेरोजगारी भत्ता दे सरकार,अनियमित संविदा तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को इन्होंने फिर निराश किया,सर्वे के नाम पर प्रधानमंत्री आवास को रोक कर गरीबों को आशियाने से वंचित कर रही है सरकार,सामाजिक सुरक्षा पेंशन कब देगी यह सरकार आज जब जनता इनकी नियत और इरादे को जान चुकी है जब इनका सत्ता से बाहर जाने का समय आ गया है तो ये फिर प्रदेश की जनता को गुमराह करने झूठे सपने दिखाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु यह जनता सब जानती है राज्य की भूपेश सरकार कितने भी वादे कर ले जनता उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएगी और झूठ के कुशासन को बाहर ले रास्ता दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button