मदनपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब कौशलपुर ने जीता

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●
रामानुजनगर■ रामानुज नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनपुर मे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। था प्रतियोगिता के फाइनल मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमेश्वर यादव राजीव युवा मितान क्लब कोऑर्डिनेटर विधानसभा प्रेमनगर कार्यक्रम के अध्यक्षता जय सिंह सरपंच मदनपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह मरावी क्षेत्र के जनपद सदस्य रामप्रसाद व सतनारायण सिंह सरपंच पवन पुर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ फाइनल मुकाबला कौशलपुर एवं पवन पुर के मध्य खेला गया जिसमें कौशलपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर के फाइनल मैच में कौशलपुर की टीम 169 का लक्ष्य दीया 169 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए पवन पुर की पूरी टीम 88 रनों पर सिमट गई इस तरह से कौशलपुर की टीम 81 रनो से विजय रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वर यादव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के लिए 22 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है गांव में खेलों के प्रति अपार संभावना है गांव में प्रतिभा को उभारने के लिए सरकार द्वारा शानदार कार्य किया जा रहा है मुख्य अतिथि द्वारा दोनों टीमों को बधाई दिया गया विजेता टीम कौशलपुर को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 12000 नगद एवं ट्रॉफी दिया गया वही उपविजेता पवन पुर को 6000 व ट्रॉफी प्रदान किया गया फाइनल मैच रोचक बनाने के लिए करमा नृत्य का आयोजन किया गया था मुख्य अतिथि द्वारा कर्मा टीम को पुरस्कृत किया गया इस दौरान दीपक पैकरा शशिकांत पैकरा मनोज कुमार अरविंद यादव रमेश कुमार संतोष पैकरा लाल बहादुर कैलाश संतोष शिवमंगल तुषार शक्तिमान प्रेमचंद लवकेश एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे