खास खबरटॉप न्यूज़देश दुनिया

51 यूनिट रक्तदान कर मनाया न.पा. उपाध्यक्ष का जन्मदिन

गरीबों को भोजन और फलों का किया वितरण।

●संवाददाता – रवि चौरसिया●

गंजबासौदा■ नगरपालिका के उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को अनेेक कार्यक्रमों का आयोजन उनके समर्थकों द्वारा आयोजित किए गए। वहीं दोपहर के समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में 51 युवाओं ने 51 यूनिट रक्तदान कर नपा उपाध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर शहर में अनेकों स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कई जनप्रतिनिधि और हजारों की जनसंख्या में उनके समर्थक और युवा मौजूद रहे। सुबह होते कई लोग नगर पालिका उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर के घर पहुंचे और उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उसके बाद नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर सभी लोगों के साथ राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंचे वहां पर उन्होंने मौजूद मरीजों को फलों का वितरण किया। उसके बाद मां शीतला शक्ति धाम पहुंचकर गरीबों को भोजन वितरण किया। उसके बाद शहर में अनेकों स्थानों पर कई लोगों द्वारा नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में संदीप ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी,और केक कटवाया। इस दौरान शुभकामनाएं और बधाई का दौर सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। संदीप ठाकुर के साथ सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थकों के साथ चल रहे थे।

51 युवाओं ने रक्तदान कर दी बधाई

इसी कड़ी में दोपहर के समय सिरोंज चौराहा स्थित एक निजी गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए अपने चहेते युवा नेता संदीप ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। रक्तदान करने वालों में भी उत्साह देखने को मिला और देखते ही देखते करीब 51 यूनिट रक्तदान युवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button