खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

पिथौरा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ने किया फ्लैग मार्च

●संवाददाता – स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■  पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (IPS) के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना पिथौरा में हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार होली पर्व एवं को मुस्लिम समुदाय का होने वाले शबे बारात को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु थाना पिथौरा श्रेत्र के खास पिथौरा लाखागढ़ मेमरा गड़बेड़ा मुढ़ीपार लहरौद फुटगुना सोनासिल्ली एवं अन्य गांव थाना सांकरा के खास सांकरा लोहराकोट भगतदेवरी बल्दीडीह विमलपुर एवं अन्य गांव में फ्लैग मार्च और गस्त कर सायरन बजाते पेट्रोलिंग कर आमजन को होली शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। आमजन पुलिस के इस कार्यवाही की बहुत प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाये की होली एवं शबे बारात को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने में पुर्ण सहयोग देंगे इस दौरान थाना प्रभारी पिथौरा शिवानंद तिवारी अपने स्टाफ के साथ इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button