धाकड़ समाज ने किया रामनवमी को लेकर विशेष बैठक

●संवाददाता-डमरू कश्यप●
बस्तर■ लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकूट पावन धरा पर धाकड़ समाज जिला बस्तर के द्वारा राम नवमी को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें समाज सजातीय बंधुओं ने कलश यात्रा कराने का निर्णय लिया और साथ ही कार्यक्रम का रूपरेखा भी तैयार किया
कार्यक्रम का संपूर्ण दायित्व राम मंदिर निर्माणाधीन समिति को दिया गया है
मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे आदर्श हैं :-
राम मंदिर निर्माणाधीन सचिव उमाशंकर ठाकुर का कहना है कि प्रभु श्री राम व भगवान श्री धरणीधर (हलधर )हमारे सदैव आदर्श हैं। उनके जीवन चरित्र पर जितनी चर्चा हो वह कम है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को ऋषि व कृषि प्रधान परंपरा का ध्यान रखना चाहिए। विराट शोभायात्रा लोगों का जन जागरण का काम करेगी। समाज कल्याण का काम करेगी।यह मंगल कार्य निरंतर अग्रसर रहे, इसके लिए हम सभी को प्रयास करनी चाहिए। ईश्वर समय-समय पर अवतरित होते रहे हैं, जिसका प्रभाव बाद में किस तरह लोगों के जीवन में पड़ता है, यह व्यक्ति को स्वयं विचार करना होता है। राम की महिमा का बखान स्वयं प्रभु श्री राम भी नहीं जानते थे, इसलिए तो उन्होंने वानरों के साथ समुद्र में पत्थर रखना शुरू कर दिया था। तब हनुमान जी ने कहा था कि प्रभु हर पत्थर पर राम नाम लिखने के बाद ही पत्थर तैरता है। यही राम नाम की शक्ति थी। पहले गांव के चौपाल पर रामायण पढ़ी जाती थी इसलिए बच्चों में राम से प्रेरणा लेने की प्रथा थी, लेकिन आज भौतिक दुनिया में लोग चलचित्र से सीख लेते हैं, इसलिए राम नाम का नशा के बदले अन्य नशा में लीन हो जाता है। आयोजन समिति तो उसका माध्यम मात्र है, इसमें समाज के लोग जुड़ कर अपने-अपने हिस्से का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं और करना भी चाहिए। रामनवमी शोभायात्रा समिति चित्रकूट के तत्ववधान में 30 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे लोहण्डीगुड़ा काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक पर सभी क्षेत्र के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।