खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

मुख्यमंत्री की घोषणा पर विधायक रंजना साहू ने किया पलटवार,आवास के नाम पर गरीबों से राजनीति करने का लगाया आरोप

सोलह लाख गरीबों को आवास से वंचित कर अब राजनीति कर रही कांग्रेस सरकार - रंजना साहू

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●

धमतरी■  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में आवासहीन लोगों का सर्वे कराने की घोषणा की,वहीं भाजपा लगातार प्रदेश भर में गरीबों के आवास के हक की लड़ाई लड़ते मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम विभिन्न स्तरों में कर रही है और आवास की मांगों को लेकर पंद्रह मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है,वहीं धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठे आश्वासन देकर फिर जनता को गुमराह कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि कांग्रेस की नीयत में आवास नहीं सिर्फ विश्वासघात है। जबकि गरीबों की चिंता करने वाले देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जर्जर मकानों में रहने वाले गरीबों की चिंता कर प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, छत्तीसगढ़ के इस योजना के लगभग 16 लाख पात्र परिवारों की स्वीकृति कर 60% राशि की व्यवस्था की गई मगर छत्तीसगढ़ के बेरहम, गरीबों के दुश्मन मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने 40% राज्यांश की व्यवस्था नहीं कर पाने की बात कह कर इसे वापस कर दिया और आज जब चुनाव सामने आ रहा है तो सर्वे की बात कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं,मुख्यमंत्री जी को यह नहीं पता कि अभी जो सोलह लाख आवास लंबित है वह सर्वे होने के बाद ही पात्र माना गया है लेकिन कांग्रेस की खराब नीयत इस बात को दिखाती है कि कैसे मुख्यमंत्री जनता के साथ छल कर रहे हैं उन्हें गुमराह कर रहे हैं,प्रदेश की जनता इन सभी जुल्मों का हिसाब लेगी और भूपेश बघेल की खराब नियत वाली राजनीति अब नहीं चलेगी जनता को उनका हक दिलाने उनके हितों की लड़ाई लड़ने भाजपा का एक एक कार्यकर्ता कृत संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button