ओबीसी संयोजन समिति धमतरी जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न
11 मार्च को होगा होली मिलन समारोह

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छत्तीसगढ़ (रजि.) की जिला कार्य समिति का बैठक आजादी की दूसरी संघर्ष – ओबीसी जनजागरण महा अभियान के प्रणेता अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू (संस्थापक),प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र साहू की उपस्थिति में शिवम प्लैनेट्स यामाहा शोरूम रायपुर रोड धमतरी में आज दिनांक 05 मार्च 2023 को संपन्न हुआ जिसमे आगामी 1 वर्ष की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा उपरांत सदस्यता अभियान चलाते हुए यथाशीघ्र जिला, ब्लॉक ,जोन एवम ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने व संगठन विस्तार हेतु कार्य समिति निर्माण करने का निर्णय किया गया जिसमे प्रथम चरण में भखारा ,धमतरी, मगरलोड,नगरी,केरेगॉव,कुरुद ब्लॉक में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष चोवा राम साहू के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एक कार्यसमिति का गठन करते हुए 11 मार्च को होली मिलन समारोह रखने का भी निर्णय लिया गया समिति में चौथराम,राधेश्याम, शडानंद एवं आशीष कुमार को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी लोगों को ग्रामीण कमेटी बनाने व संगठन विस्तार को बूथ लेवल तक ले जाने की अपील करते हुए सामाजिक न्याय की कारवां को आगे बढ़ाने का आवाहन किया | बैठक में दाऊ लाल,नेकराम,लुकेश साहू,रामबिशाल,महेंद्र कुमार,दुष्यंत सिन्हा,धनऊ यादव,गजाधर यादव सहित पदाधिकारी उपस्थिति थे।