खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

सुघ्घर पढ़वईया योजना के तहत् पिथौरा कन्या मिडिल स्कूल का थर्ड पार्टी आंकलन सम्पन्न

●संवाददाता – स्वप्निल तिवारी●

महासमुंद■  विकास खंड पिथौरा अन्तर्गत डाईट महासमुंद की टीम द्वारा कन्या मिडिल स्कूल पिथौरा का थर्ड पार्टी आंकलन किया गया। आंकलन हेतु डाईट महासमुन्द से विकास खंड पिथौरा के प्रभारी श्रीमती तिलोत्तमा प्रधान व्याख्याता, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा व्याख्याता एवं कमलेश कुमार पांडेय व्याख्याता सुबह से सायं तक गहन आंकलन किए।
ज्ञात हो कि सुघ्घर पढ़वईया योजना के अन्तर्गत डाईट महासमुंद से पांच टीम का गठन किया गया है जिन्हें जिले के पांचों विकास खंड में आंकलन करना है। प्रत्येक टीम को अलग अलग विकास खंड दिया गया है जिन्हें पांच पांच स्कूलों का आंकलन करना है।
आंकलन हेतु डाईट महासमुन्द से पहुंचे टीम के साथ विकास खंड पिथौरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.के.ठाकुर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद पटेल, श्रीमती लक्ष्मी डड़सेना,परियोजना अधिकारी साक्षरता एफ. ए.नंद नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता बीआरसी गौतम प्रसाद कन्हेर पूर्व बीआरसी अतुल प्रधान का विशेष मार्गदर्शन रहा ।
आंकलन में सहयोग के लिए संकुल समन्वयक टेकराम निषाद, नितेश कुमार साहू, राजेन्द्र प्रसाद मारकंडेय ,बालाराम दीवान,खेमलता प्रधान स्कूल के प्रधान पाठक नरेश कुमार नायक, अन्तर्यामी प्रधान, छवि राम पटेल नरेश प्रधान उपस्थित रहे।
सुघ्घर पढ़वईया योजना के आंकलन पश्चात आंकलित शालाओं को प्लेटिनम , सिल्वर व गोल्डन तीन श्रेणियों में रखा जायेगा इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने कक्षा में न्यूनतम दक्षता का आकलन करना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button