खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

हर्बल रंग गुलाल बनाकर आमदनी कर रही समूह की महिलाएं,हर्बल रंग गुलाल किया जा रहा तैयार

●संवाददाता – इरशाद आलम●

बलरामपुर■  रामानुजगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिनिया शिवपुर में गायत्री महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर्बल रंग गुलाल बनाया जा रहा है. इसकी खासियत है कि यह अरारोट पाउडर पलाश के फूल भाजी हल्दी चंदन और सुगंध को मिश्रण करके तैयार किया जा रहा है.

गायत्री महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष शिव कुंवर देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि फूल हल्दी चंदन के साथ अरारोट के पाउडर में फुल के रंग मिलाकर बारिक करके धूप में सुखाकर सभी तरह के रंग तैयार किया जा रहा है साथ ही किसी भी तरह के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है बता दें कि इन्हीं समूह की महिलाओं द्वारा पिछले वर्ष भी हर्बल रंग गुलाल तैयार किया गया था समूह में 10 महिलाएं शामिल हैं.

एक क्विंटल रंगों की बिक्री कर 30 हजार की आमदनी :-

100 ग्राम का पैकेट 30 रूपए में 200 ग्राम का पैकेट 60 रूपए में 1 किलोग्राम रंग की कीमत 300 रूपए रखी गई है अब तक लगभग एक क्विंटल हर्बल रंग तैयार कर बिक्री भी किया जा चुका है जिससे समूह की महिलाओं को 30 हजार रुपए तक आमदनी हो चुकी है.

 

इकोफ्रैंडली केमिकल फ्री रंग गुलाल :-

महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किया जा रहा रंग गुलाल इकोफ्रैंडली है प्राकृतिक रूप से तैयार किया जा रहा है और केमिकल फ्री है इन रंगों से चेहरे की त्वचा को कोई नुक़सान नहीं होता है धोने पर आसानी से यह रंग निकल जाता है खास बात यह है कि हर्बल रंग गुलाल बनाने के लिए केमिकल का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button