खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़देश दुनिया

राजीव युवा मितान क्लब की सफ़लता को नही पचा पा रहे कुरूद विधायक – राजू साहू

●संवाददाता – युगल किशोर साहू●

कुरुद■  छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ीया तीज,त्यौहार,परंपरा,खेलकूद,संस्कृति,सामाजिक समरसता धार्मिक भावो को सहेजने का मुख्य उद्देश्य से गठित राजीव युवा मितान क्लब की सफ़लता को कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर पचा नही पा रहे हैं और विधानसभा में अनर्गल बयानबाजी कर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं राजीव युवा मितान क्लब के कुरूद विधानसभा समन्वयक एवम ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने चर्चा करते हुऐ कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत,ग्राम पंचायत में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है और सभी क्षेत्रों के अनुरुप राशि का आबंटन भी किया गया है जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रथम किस्त के रूप में 25000 रुपए की राशि प्राप्त हुई जिसका उपयोग गांव के युवा जो राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी है वो बहुत ही उत्सुकता के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्वो को सभी ग्रामीण जनों को साथ लेकर मनाए और पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन हुआ जिसमें हर वर्ग बच्चे,युवा और वरिष्ठ जनों के लिए भी खेल था जिसे हर वर्ग ने सराहा भी उसके बाद जोन स्तर फिर ब्लाक स्तर पर फिर जिला और फिर प्रदेश स्तर पर आयोजन कर सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ लेकिन विधायक जी अपने विधानसभा का उदहारण देकर बताते है की वहा कुछ आयोजित ही नहीं हुआ है बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा यह आयोजन सफल रहा तो वो कुरूद और धमतरी जिला है 15 साल के अपने शासन काल में छत्तीसगढ़ को हासीये पर धकेलने वाले, राज्योत्सव के नाम पर बालीवुड के हीरो,हीरोइन व कलाकारों को करोड़ो रुपए देने वाले आज छत्तीसगढ़ के संस्कृति,परंपरा खेलकूद के संरक्षण और संवर्धन की बात से कितने दुखी हैं यह उनके व्यवहार से पता चल रहा है जिस छत्तीसगढ़ को 15साल में भुला दिया गया था आज उसी छत्तीसगढ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अगर छत्तीसगढ़ के गांव,गरीब,किसानो, युवाओं और हर वर्ग को जब साथ लेकर चल रहे हैं और प्रदेश की जनता खुश हैं तो ये इतने दुखी क्यों है जो राज्य सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना जो गांव के युवाओं, गांव की समरसता भाई चारा, युवाओं में नेतृत्व विकसित करने के उद्देश्य की सफ़लता उन्हें रास नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button