खास खबरदेश दुनिया

विधायक ने किये महादेव के दर्शन बजरंग दल की पद यात्रा और प्रसादी वितरण में हुई शामिल

●ब्यूरो चीफ रिपोर्ट●

गंज बासौदा■ महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में ग्यारसपुर बासौदा विधानसभा क्षेत्र की विधायक लीना संजय जैन टप्पू श्री शिव धाम गमाकर पहुंच कर श्री शिव मंदिर में महादेव के दर्शन कर धर्म लाभ लिया,उन्होंने इसके उपरांत उदयपुर में उदेश्वर नीलकंठ महादेव के दर्शन किये विधायक ने मंदिर तक बजरंग दल द्वारा निकाली गई पैदल यात्रा में भाग लिया एवं कांति भाई,योगेश शाह के द्वारा भक्त गणों को खीर के प्रसादी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई,एवं बासौदा बरेठ के मध्य में स्थित बंजारी माता के पास जन सहयोग से खीर के प्रसादी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
*******************
नवीन गल्ला मंडी प्रांगण में शिव मंदिर हेतु भूमि पूजन में समलित हुई विधायक
महाशिवरात्रि के पावन पर्व नवीन मंडी प्रांगण में व्यापारीयों,कृषकों,मजदूर भाईयों सहित मंडी स्टाफ,के सहयोग से शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण महंत नौलखी मंदिर के कर कमलों के द्वारा एवं ग्यारसपुर
बासौदा विधानसभा क्षेत्र की विधायक लीना संजय जैन टप्पू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ,इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी कांतिभाई घनश्याम दास वकील साहब बाल कृष्ण घनश्याम साहू निर्मल जैन बसंत अग्रवाल सतीश अग्रवाल एचपी यूके अग्रवाल अमित अग्रवाल जयेश शाह मिंटा गुप्ता राकेश ओटी राकेश खंडेलवाल सुनील रघुवंशी संजय गणेश संजय अरोरा राजेंद्र जैन चेतन अहिरवार मंडी सचिव जार्ज मंडी स्पेक्टर शंभू सिंह मंदिर के पुजारी बाबूलाल भारतीय भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात शर्मा राज रघुवंशी
प्रेमनारायण जी विश्वकर्मा राजेश शर्मा अमरीश बिलगाईयां माखन प्रजापति रवि महाराज एवं बड़ी संख्या में व्यापारी और कृषक बंधु एवं मजदूर भाई मंडी कर्मचारी भूमि पूजन में सम्मिलित हुऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button