खास खबरटॉप न्यूज़देश दुनिया
गंजबासौदा में संस्कार गार्डन के पास बारात लगने के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष,4 लोगों ने मिलकर दो युवकों पर किया जानलेवा हमला एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती
चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रखा इनाम

●रवि चौरसिया●
मप्र■ कल देररात गंजबासौदा के संस्कार गार्डन के नजदीक एक बारात के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें चार युवकों ने मिलकर प्रशांत यादव और धर्मेंद्र लोधी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया प्रशांत के सिर और पैर में चाकू लगने से और गंभीर चोटों के चलते मौके पर मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र लोधी को पेट में चाकू लगने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों संजय रघुवंशी, प्रियंक, अंशुल और राशिद के खिलाफ दो-दो हजार का इनाम घोषित करते हुए सरगर्मी से तलाश की जा रही है.. वही आरोपियो के खिलाफ हत्या की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है