भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गातापार के ग्राम पटेल का घृणित कार्य

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ग्राम गातापार के पटेल तुलसीराम साहू द्वारा श्री साईं इंटरप्राइजेस नगर पंचायत भखारा में उधार में समान खरीदी किया गया इंटरप्राइजेस के संचालक को अपना नाम दीनदयाल साहू बताया गया और दुकान से निकल गया पश्चात दुकानदार का साढहू गातापार में रहता हैं दुकानदार ने साढहू भाई से फोन में बातचीत कर दीनदयाल के छवि के बारे में जानकारी लिया गया साढहू भाई ने दीनदयाल साहू का स्वच्छ छवि हैं किसी प्रकार का लेनदेन में गड़बड़ नहीं है वह उधार का लेनदेन नहीं करता जो व्यक्ति समान खरीदी किया है उसका संक्षिप्त परिचय पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक पैर और एक हाथ से अपंग हैं जैसे ही उनके साढहू को पता चला तो साढहू ने अपने दुकानदार साढहू को समान देने से मना किया तत्पश्चात तुलसीराम समान को लेकर रोड में खड़ा था जिसे दुकान संचालक ने समान नहीं दूंगा करके वापस ले लिया जिसकी जानकारी गतापर निवासी गिरधारी लाल साहू ने दीनदयाल से पूछताछ किया की भखारा गए थे क्या तब दीनदयाल को पता चला जिस पर दीनदयाल ने मोबाइल फोन श्री साईं इंटरप्राइजेस के प्रोपाइटर से फोन में जानकारी लिया तो सही पाया गया चूकि दीनदयाल एक सामाजिक व्यक्ति हैं समाज में उनका विशिष्ट पहचान हैं उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा हैं इसलिए दीनदयाल ने थाना प्रभारी के समक्ष लिखित में आवेदन देकर ऐसे धोखेबाज व्यक्ति के ऊपर उचित कार्यवाही करने का मांग किया है अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करते हैं या…..?