देश दुनिया

कम रेट पर छड़ सीमेंट दिलाने के नाम में 20 हज़ार रूपए आवास का पैसा ठग कर हुए फरार*

अनूपपुर जिला जैतहरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा में ठगी का मामला सामने आ रहा

 

कृष्ण कुमार सोधिया की @

*मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले कदमसरा गांव में अज्ञात ठगो के द्वारा कदमसरा ग्राम के 2 आवास हितग्राही को कम रेट पर छड़ सीमेंट दिलाने के नाम में 20 हज़ार रूपए आवास का पैसा ठग कर हुए फरार*
अनूपपुर जिला जैतहरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा में ठगी का मामला सामने आ रहा हम आपको बता दे की कल 11:00 के आस पास
कुछ अज्ञात चोर ठगो के द्वारा कदमसरा ग्राम के 2 आवास हितग्राही अशोक कुमार यादव और सुधार सिंह जिनका आवास का काम चल रहा था दो अज्ञात चोरों ने कम रेट पर छड़ सीमेंट दिलाने के नाम पर वेंकटनगर में 20 हजार रुपए ठग कर हितग्राही का आवास का पैसा लेकर हुए फरार
अज्ञात दो चोर बाइक में जैतहरी की तरफ से योजना बना कर कदमसरा गांव पहुंचे जहां हितग्राही अशोक यादव और सुधार सिंह का आवास काम चल रहा था तब अज्ञात चोरों ने हितग्राही से कम रेट में छड़ सीमेंट दिलाने की बात कही कम रेट सुन कर हितग्राही अशोक यादव और सुधार सिंह चोरों की चाल झांसे में फस गय और वेंकट नगर दिनेश सोनी की हार्ड वेयर दूकान पहुंचे और दूकान दार से बोला हमे छड़ सीमेंट चाहिए दुकानदार बोला मिल जाएगा दुकानदार सोचा की सब एक साथ एक ही गांव के है और हितग्राही सोचा ये दो लोग दुकानदार के एजेंट है उन्ही के लोग है कहानी और खेल यही हो गया अज्ञात चोरों ने दूकानदार से बोला आप छड़ सीमेंट लोड करवाए हम पेमेंट लेके आते हैं दुकानदार सोचा ये दो लोग हितग्राही के साथ आय है एक ही घर परिवार के है चोरों ने दूकान दार से कहा आप छड़ सीमेंट गाड़ी में लोड करवाए हम जल्दी पेमेंट ले के बैंक से आते हैं अज्ञात चोर और हितग्राही वेंकट नगर सैंट्रल बैंक पहुंचे हितग्राही बैंक से बीस हजार रूपए निकाले चोरों ने हितग्राही से बोला जल्दी पेमेंट करे मालिक का बार बार फोन आ रहा है हितग्राही अशोक यादव और सुधार सिंह सोचा ये लोग दूकान दार के एजेंट है ये सोच कर हितग्राही बीस हजार रूपए चोरों के हाथ दे दिया और अज्ञात चोर पैसा लेकर फरार हो गए जब हितग्राही दूकान पहुचे और दूकान दार ने बोला मेरा पैसा दो हितग्राही बोला अभी तो दिया हु बीस हजार रूपए आपके एजेंट को दिया हु दूकान दार बोला मेरा कोई एजेंट नही है में सोचा ये आप के साथ है दो पक्षों में सोचने समझने में फेर होने की वजह से हितग्राही ठगी का शिकार हो गया ठगी की वजह से सभी आस पास सभी जगह हड़कम मची है
वेंकट नगर सेंट्रल बैंक की सीसी टीवी में दो अज्ञात चोरों की वीडियो हुई कैद फुटेज में ये दिखाई दे रहे है
वीडियो फोटो हुई वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button