खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेदेश दुनिया

102 kg गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,जीपीएम पुलिस की कार्यवाही,गांजा परिवहन में प्रयुक्त दोनो कार सेलेरियो कीमती 5,00,000/रू, मारूति XL-6 कीमती 10,20,000/रू हुई जब्त

●रायपुर ब्यूरो चीफ●

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही■ पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही आई कल्याण ऐलिसेला द्वारा जिले मे नशे के कारोबार करने वाले अपराधियो पर नजर रखने तथा गांजा तस्करो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के मार्ग दर्शन मे अवैध मादक पदार्थ के के विरुद्ध अभियान के दौरान दिनांक 28.08.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उड़ीसा से बिलासपुर रतनपुर केंदा पेण्ड्रा मुख्य मेन रोड मार्ग से दो वाहन कार क्रमांक MP-65-C-3833 मारूती सेलेरियो एवं कार क्रमांक CG-14-MQ-4040 मारूति सुजूकी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर वेंकटनगर मप्र लेकर जा रहे है, कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर NDPS ACT के प्रावधानो का पालन करते हुये सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु बसंतपुर तिराहा मेनरोड के पास घेराबंदी किये दौरान घेराबंदी के बिलासपुर की ओर से 02 वाहन कार क्रमांक MP-65-C-3833 मारूती सेलेरियो एवं कार क्रमांक CG-14-MQ-4040 मारूति सुजूकी आगे पीछे आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो वाहन मे बैठे 04 आरोपीयो मे से 03 आरोपी वाहन को छोड़कर भागने मे कामयाब हो गया 01 आरोपी पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम अशोक गुप्ता पिता स्व.नत्थू लाल गुप्ता उम्र 40 साल साकिन सिघौरा आश्रम पो.पोड़ी पुलिस चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनुपपूर मप्र और मौके से भागे हुये आरोपीयो का नाम क्रमश: 01 दुर्गेश पाण्डेय पिता राधिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 34 वर्ष साकिन रेलवे स्टेशन के सामने वेकटनगर हाल मुकाम कुदरी आंगनबाडी के पास थाना नरौजाबाद जिला उमरिया मप्र 02 दीप नारायण उर्फ दीपू पिता रामाधार द्विवेदी उम्र 38 साल साकिन धनगवां वनरक्षक क्वार्टर के बगल मे थाना जैतहरी जिला- अनुपपूर मप्र 03 इरफान खान पिता इश्लाम मोहम्मद उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के सामने थाना जैतहरी जिला अनुपपूर मप्र का रहना बताये । आरोपी के कब्जे से 102 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,20,000/रू एवं वाहन सेलेरियो कार कीमती 5,00,000/रू व मारूति XL-6 कीमती 12,00,000/रू व एक VIVO कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 5000/रू नगदी रकम 600 /रू कुल जुमला कीमती 27,25,600 /रू को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है ।
?जुमला रकम:- 27,25,600/ रु का गांजा, वाहन व मोबाइल एवम् नगदी रकम हुई जब्त

?थाना –पेण्ड्रा अपराध क्रमांक 335 /2022 धारा-20(B)NDPS ACT

नाम आरोपी :-अशोक गुप्ता पिता स्व.नत्थू लाल गुप्ता उम्र 40 साल साकिन सिघौरा आश्रम पो.पोड़ी, पुलिस चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनुपपूर मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button