खास खबरदेश दुनिया
मानसिक रूप से विचलित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

◆युगल किशोर साहू◆
धमतरी जिले के नगर पंचायत भखारा भठेली के वार्ड क्रमांक 12 से युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि भठेली में निवास करने वाले हीरालाल यादव के पुत्र ने मानसिक विचलता के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है वही घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी एस.एल.नवरत्न ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विचलित था जिसके चलते युवक ने अपने ही घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है वहीं इस मामले में परिवारजनो ने भी युवक की मानसिक विचलता की जानकारी दी गयी है घटना आज सोमवार दोपहर की है और पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है औऱ जांच में जुट गया है