खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

कौही शिव मंदिर में विशाल बोल बम कांवरियां सावन मेला एवं रुद्राभिषेक व महाप्रसादी कल सोमवार को होगा

●युगल किशोर साहू●

दुर्ग■  दुर्ग जिले के पाटन तहसील क्षेत्र के ग्राम – कौही में कल 8 अगस्त सोमवार को सुबह 8 बजे से विशाल रुद्राभिषेक व जलाभिषेक,हवन,पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा कौही स्तिथ स्वयं भू शिवलिंग की दर्शन के लिए सावन मास की प्रत्येक सोमवार को भक्तगण आते है और हर सोमवार को भक्तगण पुरी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते है इसी क्रम में सोमवार 8 अगस्त यानी कल पंडित कृष्ण कुमार तिवारी के हाथों से जलाभिषेक किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन श्री महाकाली और श्री हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद ईकाई कौही के द्वारा किया जा जाएगा जिसमे आस पास के बोल बम समिति कौही,सिलघट,सुपेला,सेमरा जरवाय,बोरेन्दा एवं समस्त समीपस्थ ग्राम सर्वोदय समिति कौही,बजरंग दल समिति,पंचकोसी समिति, दुर्गावाहिनी महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त स्व-सहायता समूह कौही का भी सहयोग रहेगा आज रविवार की रात्रिकालीन कविता वासनिक कृत रंग झाझर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसे देखने सुनने आस पास के लोग व बड़ी संख्या में कांवरियां पहुंचेंगे और शिव भक्ति गीत के साथ झूमेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button