युवक का रास्ता रोककर मोटर सायकल में सवार 3 अज्ञात युवकों ने मोटर सायकल की चाबी छीनकर,गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी दिया,हुआ अपराध दर्ज

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिले के भखारा थाना के रायपुर – धमतरी मुख्य मार्ग में स्थित शराब दुकान से निकल रहे एक युवक को अज्ञात तीन बाइक सवार युवकों ने उससे पैसे ऐंठने के बहाने अज्ञात तीनो युवक अपने आप को सी.आर.पी.एफ जवान बताकर युवक की बाइक की चाबी छीन लिया और उसे मां बहन की गंदी गाली गलौज करने लगा और जान से मारने का धमकी देने लगा युवक डरे सहमे हालत में भखारा पुलिस को सूचना दिया सूचना उपरांत पुलिस टीम लेकर भेंडसर स्तिथ फ्रेंड्स ढाबा पहुंचकर वहां मौजूद अज्ञात तीनों युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया युवक की शिकायत के पर अपराध दर्ज कर मुकदमा कायम किया इस संबंध में थाना प्रभारी शिवशंकर लाल नवरत्न ने बताया कि नरेश पाटिल पिता राधेलाल पाटिल उम्र – 24 वर्ष,संदीप पाटिल पिता राधेलाल पाटिल,उम्र – 19 वर्ष,तुलसी पाटिल पिता दशरथ पाटिल उम्र – 28 वर्ष ग्राम- नवागांव(थुहा)थाना- कुरूद के तीनों युवकों द्वारा शराब दुकान से निकल रहे एक युवक की रास्ता रोककर उनकी मोटर साईकिल की चाबी छीन लिया व उनसे गाली गलौज किया जान से मारने का धमकी दिया तीनो युवकों के खिलाफ भा.द.वि की धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम किया गया इस कार्यवाही ASI तुलसी मिथलेश,आरक्षक बरिहा सहित अन्य आरक्षक का विशेष योगदान रहा।