एएसपी ने भखारा थाने का औचक निरीक्षण किया,दिया महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ आज दोपहर भखारा थाना के आकस्मिक निरीक्षण करने एएसपी टेंभूरकर पहुंची इस दौरान थाने में सभी स्टाफ मौजूद थे। एएसपी टेंभुरकर ने टी.आई. को निर्देशित करते हुआ कहा थाना सीमा अंतर्गत होने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे, घटित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करें,महिलाओं,बच्चों से सबंधित अपराधों पर तत्काल अपराध दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लोगो से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने का सुझाव दिए।
पुलिस और जनता की बीच व्याप्त भय को दूर कर लोगों से मित्रवत व्यवहार करे जिससे लोगो का भरोसा पुलिस प्रशासन पर गहरा हो।
क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के धंधे एवम जुआ,सट्टा पर प्रमुखता से छापेमार कार्यवाही करने को कहा है।
इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के बैरक एवम फाइलों का निरीक्षण किया थाना परिसर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होने की बात कही है।