खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवानो ने भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद की गई है। वही इस मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत कुछ नक्सलियो में घायल होने का दावा भी पुलिस ने किया है

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ पुलिस को आमाबेड़ा,कोरर और अन्तागढ़ के बॉर्डर इलाके में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की खबर मिली थी, जिसके बाद डीआरजी जवानो की दो टुकड़ी सर्चिंग पर रवाना की गई थी। दोपहर करीब 1 बजे कुमका कूडूम के जंगलों में नक्सलियो ने जवानो को अपनी तरफ आता देख फायरिंग शुरू कर दी, जवानो में भी जवाबी कार्यवाही की, इस बीच दोनो तरफ से मोटार भी दागे गए। जवानो का दावा है कि आधे घन्टे तक चली इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियो को गोली लगी है। वही मौके से नक्सल वर्दी, वाकी टाकी , नक्सल साहित्य, दवाइयां और कुछ देशी हथियार भी बरामद किए गए है।