खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

तिरोड़ी नगर में मनाई गई श्री तुलसीदास जयंती एवं श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास दिवस

● आशीष मंडलेकर●

बालाघाट■  दिनांक 5.8.2022 को शाम शाम 5:00 बजे तिरोडी नगर में मनाई गई श्री तुलसीदास जयंती एवं श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर शिलान्यास दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें श्री तिरोड़ी सरकार पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति महिला मंडल एवं समस्त हिंदू समाज द्वारा नगर में गणमान्य का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से वारासिवनी विधायक प्रदीप जयसवाल (गुड्डा भैया) जिला पंचायत सदस्य श्री महेश बोरकर जी तिरोड़ी पुलिस थाना के थाना प्रभारी श्री चैन सिंह उइके जी उइके जी समाजसेवी श्रीमती नम्रता उपाध्याय जी तिरोड़ी नगर के भूतपूर्व सरपंच आनंद राव ब्रम्हैया एवं नवनिर्वाचित उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप जी श्री प्रीतम सिंह वारदे जी एवं ज्ञानीराम राहंगडाले की उपस्थित रहे। जिनमे नगर के सभी हिंदू समाज वर्ग का सहयोग रहा।जिसमें मंदिर समिति द्वारा मंदिर के जीर्ण हो चुके गुंबद के जीर्णोधार कर नवीन गुंबज शिखर की निर्माण के लिए सहयोग की निवेदन किया गया। एवं मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त नगरवासियों एवं प्रबुद्ध जनों को आभार व्यक्त किया एवं आगे होने वाले निर्माण के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button