खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
मगरलोड थाना अंतर्गत जोरों से चल रहा है अवैध शराब एवं 52 पत्ती का धंधा

●राजू साहू●
मगरलोड■ मगरलोड ब्लॉक के कई गांव में जुआ ,अवैध शराब जैसे असामाजिक कार्य खुलेआम हो रहा है टीआई राकेश जगत द्वारा मोबाइल फोन से संपर्क किया गया तो उचित कार्रवाई की आश्वासन दिया गया है जिससे अवैध रूप से शराब बिक्री एवं 52 पत्तियों पर कार्रवाई करने की बात की गई है ग्रामीणों से सूचना मिली है कि
जैसे कि राजाडेरा 52 पत्तियों का आशियाना बना हुआ है करेली चौकी अंतर्गत चद्रसुर, दुलना एनीकट तथा भोथीडीह,हसदा,मोहदी,चारभाठा,धौराभाठा 5क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है