खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिस जवानों के कलाई में बांधा रक्षा सूत्र का अटूट बन्धन और पुलिस जवानों की लंबी दीर्घायु के लिए कामना किये

●युगल किशोर साहू●

भखारा■  धमतरी जिले के भखारा थाना पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूजा की आरती सजाकर पुलिस जवानों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा एवं मिठाई खिलाया व उनकी लंबी दीर्घायु के लिए कामना किया ज्ञात हो कि पुलिस के जवान अपने घर परिवार से दूर रहकर थाना में हर हमेशा जनता की सेवा में तत्पर व तैनात रहते हैं जिसके चलते भाजपा मोर्चा महिला मोर्चा की पदाधिकारियो व सदस्यों ने एक बहन होने का फर्ज निभाते हुए पुलिस जवानों को अपना भाई समझ कर रक्षा सूत्र बांधा रक्षा सूत्र बांधते हुए महिलाओं ने पुलिस के जवानों से अपनी देश प्रदेश में अपनी रक्षा के लिए भाई का फर्ज निभाने की बात कही थाना प्रभारी शिवशंकर लाल नवरत्न ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए कहा कि हर संभव माता व बहनों की रक्षा और सुरक्षा करने का काम पुलिस करते आ रही है महिलाओ के हित व आत्मसम्मान के लिए हम सभी हमेशा तत्पर रहते है और अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से देते है ताकि माताओं व बहनों के खिलाफ कोई भी अपराध व अनाचार घटीत न हो जिसे महिलाओं ने सहर्ष स्वीकार किया रक्षा सूत्र बांधने के लिए ज्योति चन्द्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुरुद,पूर्णिमा साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष कुरूद व तमाम मातृशक्ति बड़ी संख्या में पहुंची हुई थी रक्षा सूत्र बंधवाने वालो में थाना प्रभारी शिवशंकर लाल नवरत्न,ASI तुलसी मिथलेश,शिवचरण नेताम,हेमंत ध्रुव,प्रधान आरक्षक दारा चंद्राकर सहित स्टाफ के समस्त लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button