विशेष शपथ समारोह का अयोजन कदमसरा पंचायत में किया गया

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। बुधवार को अनूपपुर जिला क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। जिला अनूपपुर के अन्तर्गत आने वाले गांव वेंकटनगर कदमसरा में ३अगस्त को शपथ समारोह आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक फूनदे लाल सिंह मार्को इस आयोजन में भाग लिया ग्राम कदमसरा पंचायत में
नवनिर्वाचित युवा सरपंच दिव्यांशु श्याम एवं उप सरपंच प्रहलाद सिंह मरावी को अपने अपने पदों के लिय विषेश। अतिथि विधायक फूनदे लाल सिंह मार्को ने शपथ दिलाई
सचिव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह के बाद सरपंच युवा दिव्यांशु श्याम ने कहा कि मैं अपने पंचायत का गांव का अच्छा विकास करूंगा सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। स्कूल में बालक बालिका ओ को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा मध्यान भोजन दिलाया जाएगा और गांव में अच्छी स्वथ की व्यवस्था किया जाएगा जिससे लोगो को भटकना न पड़े और गांव के हित और विकाश के लिए घोषणा की इस कार्य क्रम में नव निर्वाचित युवा सरपंच दिव्यांशु श्याम ने वादा किया
कदमसरा बने न्यारा,, यही संकल्प हमारा,,
इस आयोजन में विधायक फूनदे लाल सिंह मार्को एवं सचिव ने नव निर्वाचित सभी पंच भगवान दास,, जयपाल रामबाई,, रामेश्वर प्रसाद,, बुधवारिया बाई,, रामवती,, अंबिका प्रसाद,, अधारा बाई ,, जानकी सिंह,, गोदिया बाई,, लीला बाई,, हरनाम सिंह,, समनिया,, बिहारी सिंह सभी को शपथ दिलाई इस मौके पर वरिष्ठ नेता सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।