ग्राम पंचायत वेंकटनगर में हुआ शपथ समारोह आयोजन,मुख्य अतिथि फुन्दे लाल सिंह मार्को शामिल हुए

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ जिला अनूपपुर तहसील जैतहरी के अन्तर्गत आने वाले गांव वेंकट नगर में नव निर्वाचित सरपंच उप सरपंच एवं पंच को शासन के आदेश पर संकल्प सभा का आयोजन कर 3 अगस्त को शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत वेंकटनगर में बीच बाजार झंड़ा चौक पर शपथ समारोह आयोजित किया गया।
नव निर्वाचित सरपंच व उप सरपंच पंच को एवं समस्त ग्राम निवासियों ने अपने। चुने गय सरपंच हेमा प्रधान का फूल माला से सम्मान किया एवं इस कार्य क्रम में आय मुख्य अतिथि विधायक श्री फूंदे लाल सिंह मार्को फूल मालो से सम्मान किया गया
इनके समक्ष नव निर्वाचित सदस्य ने उप मुखिया का भी चयन किया। दूसरी तरफ ग्राम वेंकटनगर के सरपंच हेमा प्रधान एवं उप सरपंच सुदेश शुक्ला एवं कार्य क्रम में आय मुख्य अतिथि विधायक श्री फूंदे लाल सिंह मार्को जी ने नव निर्वाचित हेमा प्रधान जी को सरपंच पद के लिए एवं उप सरपंच पद मे सुदेश शुक्ला जी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए विधायक श्री फूंदे लाल सिंह मार्को जी ने कहा कि पंचायत के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमें निष्पक्ष होकर काम करने की जरूरत है। तभी पंचायत का विकास होगा। गांव की सरकार का सपना गांधी जी ने देखा था। उनके सपने को आप लोगों को ही साकार करना है। ग्राम पंचायत मे जो सरकारी योजना जो आती है उनका लाभ सभी को देना गरीबों को गांव का विकाश करना पिछले सरपंचों के कार्य काल में जो कार्य अधूरे है उन्हे पूरा करना गांव के बालक बालिका ओ को अच्छी शिक्षा मिले उन्हे अच्छा मध्यान भोजन मिले गांव स्वच्छ निर्मल रहे गांव के बेरोजगारो को रोजगार मिले सभी तरह की सुख सुविधा हम अपने गांव के हर लोगो दे सके अपने गांव का अच्छा विकाश करेंगे सरपंच हेमा प्रधान जी एवम उप सरपंच सुदेश शुक्ला जी ने वादा किया संकल्प किया ,,वेंकटनगर बने न्यारा,, यही संकल्प हमारा,, इस सपथ समारोह में सचिव श्री देव नारायण एवम सहायक सचिव श्री अमन सोनी जी का विशेष योगदान रहा इस सपथ समारोह में सरपंच पद मे हेमा प्रधान जी और उप सरपंच पद में। सुदेश शुक्ला जी ने शपथ लिया और साथ में पंच पद मे
सेमवती चक्रधारी,, मिठाई लाल प्रजापति,, रामबाई कोल,, संध्या पनिका,, मनोज मयंक,, सेम बाई कोल,, प्रहलाद पनिका,, माया मरावी,, योगेंद्रसिंह ,, शांति सिंह,, शारदा चौधरी,, निवेदिता गुप्ता,, महेंद्र केसरवानी,, नूतन सोनी,, रानू कोल,, इंदल पनिका,, मदन पनिका,, गुजरतिया पनिका,, रामसारूप पनिका सभी लोगों ने पंच पद के लिय शपथ लिया।