वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑर्गेनाइजेशन तिरोड़ी तहसील अध्यक्ष बने अमित जैन

●आशीष मंडलेकर●
तिरोडी■ वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत त्रिवेदी एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास की अनुशंसा पर तिरोड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर अमित जैन की नियुक्ति की गई है नए तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात दिनांक 4 अगस्त 2022 को त्रिवेदी निवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां भारती के छाया चित्र पर तिलक एवं पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया,उपरांत विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर संगठन द्वारा आगामी समय में वृक्षारोपण, फल वितरण एवं विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई तथा जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष दुबे की उपस्थिति में तथा अमित जैन की अध्यक्षता में तिरोडी तहसील की नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक सालिकराम मौर्य, उपाध्यक्ष मिहिर त्रिवेदी उपाध्यक्ष रमन बिठले, महासचिव पिंटू गुप्ता कोषाध्यक्ष सुशील उचबगले,सह उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष राजेश सावलकर सदस्य आशीष मंडलेकर सदस्य निखिल अग्रवाल सदस्य लक्ष्मीकांत अग्रवाल की नियुक्ति की गई अमित जैन के तहसील अध्यक्ष बनने पर पत्रकार मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।