खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
कलेक्टर चंदन कुमार ने किया बकावंड तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार 4 अगस्त को बकावंड तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय, अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की। अभिलेखागार में दस्तावेजों को ग्रामवार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्र में पहुंचे ग्रामीणों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने तहसील में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।