चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने 17.00 लागत के देवगुड़ी निर्माण कार्यों का दिया सौगात

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार ब्लॉक के कुम्हार साडरा में पोतकालीन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत्ति लागत 3.00 लाख,परदेसीन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत्ति लागत 3.00 लाख,हिंगलाजिन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य 3.00 लाख,कुम्हार साडरा मातागुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत्ति लागत 5.00 लाख एवं तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेकामेटा में परदेसीन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत्ति लागत 3.00 लाख रुपये का भी भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन करने आये विधायक बेंजाम ने उद्बोधन में कहा कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा होने के कारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति व छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं को भली-भांति जानते हैं इसलिए हर समस्या का निराकरण भी तत्काल करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के हित के लिए सदैव अग्रणी रहती है। आपके क्षेत्र में और भी ऐसे ही काम आगे भी होते रहेंगे। चाहे पानी की समस्या हो और चाहे बिजली या रोड, नाली की बात हो या पंचायत से संबंधित कोई भी आपका काम हो, आप मेरे पास आपकी सभी समस्या लेके आएं मैं उस समस्या का तुरंत निधान करने का प्रयास करूंगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आदिवासी क्षेत्र के लिए बहुत सारी नई योजनाएं लाई जा रही हैं। जो आम आदमी के लिए वरदान साबित होगी।
इस दौरान विधायक बेंजाम के साथ जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,ब्लॉक कांग्रेस बास्तानार के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,लिंगु ठाकुर,लखो राम,सरपंच राजू,बंडरू,लक्मण कर्मा,खगपति,बलदेव मौर्य,शंभु नाग,बैसाखू मौर्य,गोंचु मौर्य,शंकर बघेल,सुभाष बघेल एवं अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।