बस्तर शिक्षण सेवक संघ ने सेवा बहाली एवं पूर्व में निर्धारित मानदेय को लेकर बविप्रा अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर को सौंपा ज्ञापन

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर/बस्तर■ स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले बस्तर जिले के शिक्षण सेवक (स्थानीय अतिथि शिक्षक) पिछले दो माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ज्ञात हो कि शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने जिला खनिज न्यास मद से स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को शैक्षणिक सत्र 2019-20एवं 2021-22 में शिक्षण सेवक के रूप में भर्ती कर शैक्षणिक कार्य कराया जाता रहा है वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 आरंभ हुए दो माह बीत गए पर इनकी सुध शासन प्रशासन ने लिया ना ही शिक्षा विभाग ने अपनी समस्या को लेकर आज बविप्रा अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल से मुलाकात करने शिक्षण सेवक संघ के सदस्य पहुंचे थे उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से मुलाकात नहीं हुई विधायक के निज सहायक आवक जावक शाखा में ज्ञापन सौंपकर शिक्षण सेवक संघ बस्तर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने श्री बघेल को जल्द से जल्द सेवा बहाली करने एवं पूर्व निर्धारित 383 रूपये प्रति दिवस दिलाने निवेदन किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बस्तर संभाग के बस्तर जिला को छोड़कर सभी जिलों में डीएम एफ मद से पूर्व में कार्यरत शिक्षण सेवक(स्थानीय अतिथि शिक्षक)की सेवा बहाली हो गई है।इस दौरान शिक्षण सेवक संघ बस्तर उपाध्यक्ष कुलदीप कश्यप गोविंद मंडावी सुंदरलाल अनीता पाणिग्रही रजनी नाग पदमश्री ठाकुर मीता बहादुर अंजु मौर्य भुवनेश्वरी विजय फाल्गुनी सुभाष कश्यप अभिषेक कौशल्या सेठिया अन्य शिक्षण सेवक साथी उपस्थित थे।