बेरोजगारों को भत्ता दिलाएं क्षेत्रीय विधायक – पूर्व मंत्री केदार कश्यप

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर/बस्तर■ बेरोजगारी टेंट कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा नारायणपुर मंडल भानपुरी युवा मोर्चा के तहत आज सोमवार बाजार करन्दोला(भानपुरी)में बेरोजगारों से फार्म भरवाकर 2500 रुपए भत्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया जा रहा है, केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार कहती है कि प्रदेश में 05 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। मैं पूछना चाहता हूं कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार गोबर इक्कठा करने की रोजगार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार को दिया है। मैं बेरोजगारी टेंट के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप से कहता हूँ कि आप भूपेश बघेल से हमारे क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों की भत्ता 47 माह का 117500 रुपए हो रहा है आप दिलाएं।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल,विजय तिवारी,राजेश सागर,अशोक राव,प्रवीण सांखला,उमाकांत कश्यप,जयराम कश्यप, महेश कश्यप, तुलसु राम कश्यप,शेख सिराजुद्दीन,आसमान,लच्छिन, हरबन्धु, रमेश,घनश्याम, खगेश्वर, अभिषेक, नीरज एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।