खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर कार्यों के प्रगति की समीक्षा

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न अवसरों पर की गई घोषणाओं पर अमल के लिए विभागों द्वारा की गई कार्यवाही एवं प्रगति की समीक्षा की। जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर दिनेश नाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।