अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा किये गए हड़ताल से प्रभावित हुए कार्य के लिए विभाग द्वारा जारी वेतन कटौती संबंधित प्राप्त आदेश की प्रतियां जलाकर अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ने किया विरोध व सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ विदित हो कि 34% DA और HRD की मांग को लेकर विभिन्न विभागों के आधिकारी एवम् कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में शामिल हुए।
इस दौरान सरकारी कार्यालयों में विभिन्न शासकीय कार्य प्रभावित हुआ।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए हड़ताल अवधि का वेतन काटने कर निर्देश विभागों को दिया।
जिसे अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार का दमनकारी निर्णय बताते हुए जिला सह संयोजक डी.आर.साहू एवम ब्लॉक संयोजक पुरुषोत्तम निषाद के नेतृत्व में भखारा तहसील गेट के सामने वेतन काटने के विभागीय आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
जिला सहसंयोजक डी.आर. साहू ने बताया की
समस्त कर्मचारी पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है।
इस तरह शासन के द्वारा कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन काटा जाना सरकार की इस दमनकारी नीतियों को दर्शाता है। अधिकारी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन इसका घोर निन्दा करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के दमनात्मक नीतियों से हम घबराने वाले नही है बल्कि आने वाले 22 अगस्त से फेडरेशन फिर से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
जिला सहसंयोजक डी.आर.साहू,जिला महामंत्री शिव नारायण गजेंद्र,ब्लॉक संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,संरक्षक पी आर प्रीतम,गिरवर प्रासाद साहू,बीरेंद्र साहू,चन्द्रिका प्रसाद धनकर,डॉ एस के साहू, कमल नारायण सार्वा ,हेमंत साहू सीता राम साहू,रोमन रात्रे,चिकित्सा विभाग से वेद राम ध्रुव घनशयाम प्रसाद वर्मा,टीकम चन्द साहू,चित्रसेन साहू,आशुतोष कहार,हृदय राम सिन्हा,भोजराज साहू,श्रवण साहू ,जितेंद्र शर्पा,रवींद्र बंदे,मेष कुमार साहू,सुरेन्द चेलक,मिथिलेश पाल,एल.आर.साहू,प्रवीण साहू,मुकेश साहू,अशोक साहू उषा साहू,लोकेश्वरी सोन,रेणुका बारले,संतोषी रात्रे,रेखा साहू,माधुरी डड़सेना,आदि बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।