कांवड़ियों का मंत्री कवासी लखमा ने किया स्वागत

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ सावन माह के तीसरे सोमवार को आज कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरकई में भीमा महादेव के मंदिर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि पर्वत से निकलने महानदी के उद्द्गम कुंड से पानी लेकर करीब 40 किलोमीटर पैदल चल कर पुहंचे। जिनके स्वागत के लिए प्रदेश के आबकारी , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा स्वंय पहुँचे और कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है और हम देवी देवता को मानने वाले हैं हम कभी पूजा पाठ को राजनीति मुद्दा नहीं बनाते। वहीं इस कार्यक्रम में कावड़ सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।