खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा मनाया गया सावन झूला,इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर ने मनाया सावन का त्योहार

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ इनरव्हील क्लब आफ जगदलपुर द्वारा शुक्रवार को सावन झूले का कार्यक्रम होटल चंपा बाग में आयोजित किया गया, जहां क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर सावन झूले का आनंद लिया तथा जरूरतमंद होमलेस लोगों के लिए डोनेशन राशि प्रदान की।
इस कार्यक्रम का आयोजन पास्ट प्रेसिडेंट रानू दुबे, सचिव ममता राणा तथा सदस्य एकता सरडे के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट उषा गोंदी,अरुणा जोबनपुत्रा, नीता जलोटा, कुसुम हेलीवाल, स्वाति मूलचंदानी, अलका गुप्ता, माया सोनी, मनीषा राजपुरिया, सारिका चिंचोलकर, दिव्या कृष्णमूर्ति, डॉक्टर सरिता थॉमस, प्रीति आजाद, श्रृंखला जैन, लाइवा,स्वेता राव समेत क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।