खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

ग्राम पंचायत सुपेला में कोविड टीकाकरण किया गया

 

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ विदित हो कि आज दिनांक 31/07/22,दिन- रविवार को ग्राम पंचायत भवन सुपेला मे कोविड टीकाकरण किया जिसमें जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर के है उनका पहला व दूसरा डोज का टीकाकरण किया गया व जिनका दुसरा डोज का टीका लगे 6 माह हो गया है उन्हें कोरोना का प्रीकाशन डोज का टीकाकरण किया गया उपस्वास्थ्य केंद्र सेमरा(बी) के RHO विवेक साहू,CHOमोनिका साहू व RHO जानकी निषाद की टीकाकरण टीम के द्वारा व जनपद सदस्य रिंकू हूमेंद्र गजेंद्र,उपसरपंच सुदामा राम साहू सुपेला,सरपंच पति बीरेंद्र साहू सेमरा की उपस्थिती में बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचकर टीकाकरण करावाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button