खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

तिरोड़ी जामा मस्जिद के नये सदर नजीर खान और सेकेट्री इसरार शेख बने

 

●आशीष मंडलेकर●

तिरोडी■  दिनांक 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को जामा मस्जिद तिरोड़ी मे जमात के सभी मेंबर की मौजूदगी मे मीटिंग का आयोजन कर आम सहमति से श्री नजीर खान को नया सदर बनाया गया और सेकेट्री इसरार शेख को बनाया गया

ज्ञात हो की उक्त सदर का पद लगभग तीन माह से रिक्त था पूर्व सदर श्री हाजी महफूज खान साहब निजी कारणों से इस्तीफा दे चुके थे।
नए सदर बने श्री नजीर खान को नया सदर बनाया गया और सेकेट्री इसरार शेख ने कहा की जामा मस्जिद के निज़ाम का बेहतर तरीके से संचालन करते हुए मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जावेगा एवं नए सदर की जिम्मेदारी उन्हें जो सामाज ने सौपी है उसे वो बखूबी निभाएंगे। सदर बनने पर हाजी महफूज भाई, इंतेखाब आलम,सब्बीर अली, दानिश शेख़, समीर शेख, वकार भाई सद्दाम अली जैनुल खान ,मुजीब खान,हाजी जमील भाई,रसूल भाई,नजीर खान,रफीक खान, भाई, ,आसिफ शेख ,,आदि मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के गणमान्य लोगो ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button