बेरोजगारों को भत्ता दें भूपेश सरकार- भाजयुमो

डमरू कश्यप
बस्तर■ भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भानपुरी के तत्वाधान में आज विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के साप्ताहिक शनिवार बाजार देवड़ा में बेरोजगारी टेंट लगाकर प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार युवक- युवती के लिए 2500 रुपए भत्ता हेतु फार्म भरकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है। इस बेरोजगारी टेंट कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान ने कहा कि प्रदेश सरकार 36 वादा में एक भी वादा पूरा नहीं किया है,महामंत्री प्रवीण सांखला ने कहा कि भूपेश सरकार प्रदेश के बेरोजगार को गोबर बीनने की रोजगार दी है,अजजा जिला मंत्री उमाकांत कश्यप ने कहा कि छग प्रदेश सरकार सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं की वाहवाही लूट रही है। भाजयुमो मंडल भानपुरी के अध्यक्ष तुलसु राम कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार बेरोजगारों को 47 माह का भत्ता 117500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से सरकार के पास जमा है सरकार को तत्काल अबतक की राशि बेरोजगार के खाते में जमा करनी होगी। भूपेश बघेल आप गौमूत्र योजना लाकर बेरोजगारों का ध्यान नहीं भटका सकते । क्या शिक्षित बेरोजगार गाय के पीछे गौमूत्र के लिए भागेंगे।इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता दीपक गुप्ता,गुलाब पारख,अशोक राव, बोंडका,मुकेश दीवान,सेख सिराजुद्दीन, सब्बू खान,खेमेश्वर पांडे,हीरा कश्यप,साधु बघेल, लच्छिन बघेल,रामप्रसाद मौर्य, हरबन्धु बघेल,रमेश दीवान,घनश्याम पाणिग्राही, गौरव कश्यप,भागीरथी मौर्य, जागेश्वर कश्यप,भूपेंद्र दीवान,अभिषेक राव,नीरज दीवान, लखेश्वर बैध,घनश्याम चौहान मौजूद रहे।