खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

शहीद पार्क के सामने दोनों और के नॉनवेज के ठेले गुमटी को हटाकर विधिवत व्यवस्थापन दे-सुरेश गुप्ता

शहीद पार्क के सामने लगने वाले नानवेज ठेले, चौपाटी के अंदर विधिवत व्यवस्थित हो-मंडल अध्यक्ष

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर:-शहीद पार्क के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के आजू-बाजू में रोजाना अस्थाई गुमटी/ठेले लगाकर यहां पर अंडे मछली चिकन,इत्यादि नानवेज विक्रय किए जाते हैं जिससे शाम 4 :00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ लगती है लोग अपनी दो पहिया चार पहिया वाहन को सड़क में पार्क कर ठेले गुमटियों में नानवेज लेते, लोगों की भीड़ और उनके वाहनों से आवागमन रोजाना शाम को बाधित होता है और एक्सीडेंट दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है वैसे मैं किसी भी प्रकार की अपनी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता

सुरेश गुप्ता नगर अध्यक्ष ने कहा कि शहीद पार्क जगदलपुर शहर मे सुबह शाम शहर के युवा बच्चे बुजुर्ग और अन्य स्थानों से लोग यहां पहुंचते हैं और पार्क का आनंद लेते हैं यहां पहुंचने वाले सभी धर्म के लोग होते हैं बहुत सारे परिवार/लोग यहां आते हैं वह नॉनवेज से दूर रहते हैं ऐसे में यहां आने वाले लोग या इस रास्ते से गुजरने वाले ऐसे सारे परिवार समाज जो नॉनवेज का सेवन नहीं करते उनकी भी मान्यता धर्म और खान-पान का ध्यान रखते की जिम्मेदारी प्रशासन की है, इस जगह से यह अस्थाई ठेले गुमटियां हटनी नहीं चाहिए
लगभग 10 वर्ष पूर्व शहीद पार्क के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र जी की प्रतिमा के आसपास गुपचुप चार्ट के ठेले लाइन से लगा करते थे तत्कालीन महापौर श्री किरण देव जी ने इन अव्यवस्थाओं को महसूस कर भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके इस समस्या को ध्यान में रखते हुए चौपाटी का निर्माण करवाया था और, सारे अस्थाई ठेले वहां से हटाए गए थे हटाने का कारण मुख्यता सड़क के ऊपर तब भी वाहनों का खड़ा होना और व्यंजनों के आनंद के लिए लोगों का वहां रुकना और इससे यातायात बाधित होना ही कारण था, शहर के लोगों को एक अच्छा वातावरण मिले इस हेतु चौपाटी का निर्माण किया गया और सड़क के ऊपर से सारे ठेले हटाए गए, समय के साथ प्रशासन का ध्यान इस और से हटा, वर्तमान में शहीद पार्क के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के आसपास दोनों और सड़क किनारे नॉनवेज की अस्थाई गुमटी ठेले लगाकर व्यवसाय करने से मार्ग बाधित हो रहा है, आवागमन अवरुद्ध हो रही है, और दुर्घटना का कारण बना हुआ है, हम जनहित में मांग करते हैं की निर्मित चौपाटी में ही किनारे इन ठेलों को लगवाया जाए और शहीद पार्क के सामने सड़क के दोनों और के मार्गों को व्यवस्थित किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की जनधन की हानि होने से बचा जा सके और शहर को सुंदर वातावरण मिले इस अवसर पर राकेश तिवारी रोशन झा प्रकाश झा योगेश ठाकुर योगेश शुक्ला प्रेम यादव वीरू शर्मा गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button