आजादी का अमृत महोत्सव उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर कार्यक्रम पिथौरा में संपन्न

●स्वप्निल तिवारी●
महासमुंद■ महासमुंद जिले के पिथौरा के गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में सीएस पी डी सी एल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह व अतिथियों ने पूजा अर्चना कर किया।
मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के कार्यों की सराहना करते हुवे कहा कि आजादी के बाद भारत के विकास में ऊर्जा विभाग व बिजली विभाग के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल
,जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा,विधायक प्रतिनिधि अजय नंद ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मंडीअध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अन्नत सिंह वर्मा टिकेश्वर पटेल प्रतिनिधि दुलीकेशन साहू शीतला समाज अध्यक्ष प्रेम सिंहा नंदू राजपूत फिरोज खान पार्षद राजू सिंहा एल्डर मेन बबलू सोनी विक्की ठाकुर मंचस्थ थे।
इस अवसर पर विभाग के एस ई पी एल सिदार आर के मिंज ए एस पटेल एम एल साहू आर के बंसकर आर के अरोरा एन एल पटेल वाय के ध्रुव टी आर गजबीए एस साहू प्रतीक बारा एन के आदित्य अनुलेश पैकरा सैलेश पाटले विकास कुंजाम धीरेंद्र ठाकुर अरुण कुमार गुननिधि राठिया डी के दीवान गुलशन मुख्य रूप से उपस्थित थे।