भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर व क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य चौक जाम किया

●रिपुदमन सिंह बैस●
ब्यूरो छत्तीसगढ़
कांकेर■ कांकेर जिले के ब्लॉक भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर व क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य चौक जाम किया । सुबह 10 बजे समिति के लोग व नागरिक मुख्य चौक पर ही कुर्सियां लगा कर बैठ गए, जिससे भानुप्रतापपुर से गुजरने वाले चारों दिशाओं के मार्गों में यातायात पूर्णतः अवरुद्ध रहा। प्रदर्शन में सभी राजनैतिक दलों के नेता एकजुट होकर मौजूद रहे । लगभग दो घण्टों तक जाम के बाद प्रदर्शनकारी रैली की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
जिला संघर्ष समिति भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग पिछले 15 वर्षों से करते आ रही है, भानुप्रतापपुर जिले के लिए सारी आहर्ता रखता है ,भौगोलिक व यातायात की सुगमता राजस्व के दृष्टिकोण से सारी आहर्ता रखता है जो जिले के अनुकूल है बहुत से ऐसे शासकीय कार्यालय संचालित हो जो जिला स्तर के कार्यालय है जिनमे जिला स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना है।