कुल्हाड़ी से हमलाकर महिला को उतारा मौत के घाट,बहन पर जादू-टोना करने का था शक

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ अनूपपुर जिले के वेंकटनगर में जादू टोना के शक में आरोपी ने एक महिला की कुल्हाड़ी से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई ह
वारदात जिले के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिघौरा (तलवाटोला) की है। दरअसल लक्ष्मण सिंह भैना पुत्र जीवन सिंह की बहन भूतहरी की शादी फुनगा में हुई थी। उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह मायके में रह रही थी। लेकिन 6 दिन पहले भूतहरी की मौत हो गई। लक्ष्मण को शक था कि गांव की यशोदिया बाई ने उसकी बहन पर जादू टोना किया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई गई। आज जब यशोदिया बाई अपने दो बच्चियों के साथ रोपा लगाने जा रही थी। तभी मेड के पीछे घात लगाकर छिपे लक्ष्मण सिंह ने यशोदिया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया
मृतिका के पति ने वेंकटनगर चौंकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्ह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।