खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
स्कूल से कंप्यूटर चोरी का प्रयास पुलिस पहुंची घटना स्थल

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ चोरों ने मिडिल स्कूल पिथौरा में लगे कंप्यूटरों को चोरी करने की कोशिश नाकाम। खिड़की खोल 4 नग बेडमेंटन चुरा ले गए चोर।। चोरो ने स्कूल में लगी खिड़की से बास में टायर फसा कर कमरे में लगे कंप्यूटर को खींचने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिल पाई। पूर्व में भी कई बार चोरों ने मध्यान भोजन के बर्तन सिलेंडर टेबल कुर्सी सहित अन्य समान चोरी कर चुके है पर अभी तक पूर्व में हुई चोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम।