खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

हाई स्कूल कोलियारी में धूम धाम से मना हरेली तिहार

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  छत्तीसगढ़ परंपरा के वाहक लोकपर्व हरेली का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया सर्वप्रथम कृषि उपकरनो कुदाली,रापा,गैती,गेड़ी के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्वरूप की पूजा राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार “के साथ संपन्न हुईं मुख्यातिथि के रूप में हरेली पर्व मनाने सम्मिलित हुए शाला प्रबंधन विकास समिति एवम ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेली पर्व छतीसगढ़ का पहली लोकपर्व है जो सावन माह में किसानों के द्वारा जब अपने कृषि कार्य के धान की बुवाई कि जाती है और धान का पौधा तैयार हो जाता है जिससे प्रकृति में चारो ओर हरियाली ही हरियाली होती है और किसान जब खुश होता है तो वह इस खुशी का इजहार करने कृषि कार्य में किसान के सहयोगी रहे कृषि उपकरण और बैल,गाय की पूजा कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु मनाया जाता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस पर्व को स्कूलों में भी मनाया जा रहा है शाला प्रबंधन समिति की ओर से छत्तीसगढ़ महतारी की चल चित्र स्कूल को भेट की गई गोधन को सरंक्षित करने गोठान के माध्यम से गोबर और गोमूत्र की खरीदी प्रारंभ की गई है जिससे किसान जैविक खेती की ओर अग्रसर हो और प्रकृति,पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके इस अवसर पर बच्चों ने वृक्षारोपण,खेल कूद कब्बड्डी आदि का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति सदस्य कुलेश्वर साहु, भावरलाल साहु, आर साहू मैडम स्वीपर गिरिराज साहू स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button