खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिला एवं 2 बच्चियों की मौत 6 अन्य लोग घायल

●स्वप्निल तिवारी●

महासमुंद■  महासमुंद जिला के सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिला एवम् 2 बच्चियों की मौत और 6 अन्य लोग घायल हो गए है, सभी घायलों का ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में जारी है सरायपाली के घाटकछार गावँ में रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आये, आनन फानन में सभी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुँचे है, इस बड़ी घटना से पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है।

आपको बता दे कि सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार जो उड़ीसा सीमा से लगा गांव है, वहां खेत में काम करने गए 11 महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए इसमें से 5 महिला मजदूरों कुमारी जानकी 21 वर्ष, कुमारी लक्ष्मी बाई 21वर्ष, श्रीमती बसंती बाई 42 वर्ष श्रीमती जमोवती 60 वर्ष और श्रीमती नोहरमोती 50 वर्ष की मौत हो गई और 6 महिला मजदूर श्रीमती पंकजनि 45 वर्ष कुमारी पार्वती 19 वर्ष श्रीमती तपस्विनी 40 वर्ष श्रीमती पुनिबाई 50 वर्ष श्रीमती गीतांजलि 45 वर्ष और श्रीमती शशिमुखी 45 वर्ष घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर होने से बेहतर इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है आपको बता दें कि यह सभी मजदूर ग्राम घाटकछार के एक किसान के खेत में रोपा लगाने का काम करने के लिए गए हुए थे और दोपहर करीब 12 बजे अचानक तेज मूसलाधार बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में सभी मजदूर आ गए जिसके बाद गांव वालों और पुलिस की मदद से सभी को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जिसमें से 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है और घायलों का प्राथमिक उपचार सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सरायपाली एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button