खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

विभिन्न प्रतिस्पर्धा के साथ हरेली महोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

●युगल किशोर साहू●

कुरुद■  राजीव युवा मितान क्लब ग्राम – मोंगरा के तत्वावधान में हरेली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया समिति द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धा भी आयोजित किये गए जिसमे विभिन्न प्रतिस्पर्धीयों ने अनेक प्रकार से आयोजिय गये खेल में भाग लेकर अपना रोमांच व लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नागेश साहू,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रोहित साहू,उपाध्यक्ष ताम्रध्वज साहू,खेमिन साहू,सचिव वेदप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष दानवीर साहू,सहसचिव हेमराज विश्वकर्मा,डिगेश्वरी साहू,पुष्पकुमार साहू,थनेन्द्र साहू,अजित साहू,गुरुसेवक साहू,गिरधर साहू,तिलेश्वर साहू,लकेश्वर साहू,सुरेंद्र साहू,टीकम साहू,देवेंद्र साहू,श्रेता साहू,त्रिलोक साहू,शेषनारायण साहू, चित्रसेन,राजू यादव,कुमारी बाई साहू,नूतन साहू,चित्रकला विश्वकर्माराम गुलाम सेन,मेवा दाऊ,नद कुमार,सरपंच आमनी नागेश साहू,पवन साहू, चंदशेखर साहू,गोकुल साहू, प्रकाश साहू,राजू साहू,
हेमनाथ साहू,हेमु साहू, रामनाथ साहू आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button