खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

चिरायु योजना ने लौटायी बच्चों के चेहरे पे मुस्कान 

 

●स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के चिरायु दल के द्वारा लगातार विकासखंड के आंगनबाड़ी और शासकीय विद्यालय में जाकर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जन्मजात बीमारी से पीड़ित बच्चे स्वास्थ्य दल के द्वारा चिह्नांकित किए जाते हैं इसी परीक्षण के दौरान चिरायु दल को भिथिडिह में क्लेफ़्ट लिप से पीड़ित 5 महीने की बच्ची नित्या ठाकुर मिली जिसको दूध पीने में परेशानी होती थी जिसको चिरायु दल द्वारा गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर.बंजारे के निर्देश पर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मार्गदर्शन में ज़िला सलाहकार डॉ मुकुंद राव से सलाह लेकर तत्काल चिरायु दल के आयुषचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विरेंद्र प्रजापति ,डॉ तनुजा चंद्राकर व फ़ार्मसिस्ट लेखरंजन पटेल ने चिरायु योजना का लाभ दिलाते हुए रायपुर ले जाकर बच्चे का निःशुल्क आपरेशन कराया बच्ची अभी पूर्णतः स्वस्थ्य है चिरायु दल महीने भर के अंदर 3 गंभीर रूप से हृदय रोग से पीड़ित बच्चे शंभुलाल उम्र 12 वर्ष ग्राम भतकुंदा,मानसी पटेल उम्र 6 वर्ष ग्राम सरगतोरा ,चंद्रशेखर साव उम्र 17 वर्ष शंकरपुर के बच्चों को तत्काल उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिरायु दल द्वारा रायपुर के एम.एम.आई हॉस्पिटल ,श्री बालाजी हॉस्पिटल और श्री सत्य साईं हॉस्पिटल नया रायपुर ले जाकर निःशुल्क बच्चों की सर्जरी करायी गयी सभी बच्चे अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं चिरायु दल के चिकित्सक डॉ विरेंद्र प्रजापति,डॉ तनुजा चंद्राकर , फ़रमासिस्ट लेखरंजन पटेल , ए.एन.एम. राजकुमारी बंजारे व लैब टेक्नीशियन बेनुराम सिन्हा के द्वारा सभी बच्चों के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी ।उक्त जानकारी पिथौरा स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जयकांत विश्वकर्मा ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button